नशीले पदार्थों के उत्पादन, वितरण और तस्करी पर सख्ती से रोक लगाए जाने की जरूरत : भवानजी

मुंबई : वरिष्ठ भाजपा नेता, फुलौरा फाऊदडेसन के ट्रस्टी और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा है कि देश में नशीले पदार्थों के उत्पादन, वितरण और तस्करी पर सख्ती से रोक लगाए जाने की जरूरत है। दादर में गुरुवार को नशा विरोधी अभियान के तहत आयोजित एक सभा में भवानजी ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से अनेक युवाओं की जिंदगी तबाह हो रही है और लाखों परिवारों का सुख चैन नष्ट हो रहा है।
उधर महाराष्ट्र के ठाणे नगर निगम ने बृहस्पतिवार को अवैध बार और पब गिराने के लिए अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक दिन पहले ही पुणे में इसी तरह के एक प्रतिष्ठान में कथित तौर पर नशीली दवाओं के सेवन की घटना के मद्देनजर इस आशय के निर्देश दिए थे।
एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने शहर के विभिन्न इलाकों में कम से कम पांच ऐसे अवैध बार और पब को ध्वस्त कर दिया।ठाणे और उससे सटे मीरा भयंदर नगर निगम और वहां के पुलिस आयुक्तों को बुधवार को भी इसी तरह का निर्देश जारी किये गये थे कि वे अपने क्षेत्राधिकार में सभी अवैध बार, पब और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दें।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आयुक्त सौरभ राव की मौजूदगी में अवैध बार और पब को गिराने का काम शुरू किया गया।ठाणे नगर निगम के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह अभियान पूरे शहर में जारी रहेगा।ठाणे में अवैध बार और पब को गिराने की कार्रवाई के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बुलडोजर और जेसीबी मशीनें कार्रवाई में लगी हुई हैं।
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से युवा पीढ़ी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है।