कुर्ला और अंधेरी में मुख्यमंत्री की प्रचार सभा! महाविकास अघाड़ी की हफ्ता वसूली सरकार का किया अंत : CM शिंदे

मुंबई : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुर्ला निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मंगेश कुडालकर और अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मुरजी पटेल के लिए प्रचार अभियान सभा की। जहा पर उन्होंने विरोधियों पर हमला बोला. हमने लाड़की बहिन योजना की नवंबर किस्त पहले ही बहनों के खाते में जमा कर दी है। इस योजना में हमारी सरकार ने बहनों को पांच किश्तें दीं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि हम किस्त भरने वाले लोग हैं जबकि पिछली सरकार हफ्ता वसूली वाली थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झूठे वादे किये और राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में वोट हासिल किये. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाथ खड़े कर कहा, पैसा नहीं. लेकिन हम वचन के रखवाले हैं. जो कहते है वह करते है। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, यह एक ऐसी सरकार है जो लोगों के बीच जाती है और आमने-सामने काम करती है, न कि वह जो फेसबुक पर लाइव काम करती है।
केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार काम कर रही है. सरकार ने जन कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। हम देने वाले हैं. नवंबर का पैसा अक्टूबर में प्यारी बहन के खाते में भुगतान किया गया। इससे विपक्ष चुप हो गया. उन्होंने कहा कि वोटिंग होते ही दिसंबर का पैसा तुरंत दे देंगे. शिंदे ने कहा कि प्यारी बहना सिर्फ 1500 रुपये पर ही नहीं रुकेंगे बल्कि इसे और बढ़ाएंगे. मुख्यमंत्री ने इस बात की भी कड़ी आलोचना की कि जब विपक्ष सत्ता में आता है, तो वे कहते हैं कि वे सभी योजनाएं बंद कर देंगे और इन योजनाओं को शुरू करने वालों को जेल में डाल देंगे. मुख्यमंत्री शिंदे ने विपक्ष से कहा कि अगर लाड़की बहिन योजना शुरू करना अपराध है तो हम ऐसे एक हजार अपराध करने के लिए तैयार हैं. इस योजना से सभी जाति और धर्म की बहनों को लाभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि जब विरोधी वोट मांगने आएं तो बहनें उनसे पूछें कि कोर्ट में उनका विरोध किसने किया. किसी के भी आगे आने पर भी यह योजना बंद नहीं होगी. उन्होंने कहा, "हमारा सपना बहनों को सुरक्षित और करोड़पति बनाना है।"
पिछले दो साल में हमने लोगों को देने का काम किया है. लेकिन जो लोग 25 साल तक मुंबई की सत्ता में रहे उन्होंने लूट के अलावा कुछ नहीं किया। सड़क मरम्मत में 3500 करोड़ का भ्रष्टाचार. मुख्यमंत्री ने डामर में पैसा खाये जाने की आलोचना की. हमने मुंबई में सड़कें पक्की कीं। प्रदूषण कम करने के लिए गहन सफाई अभियान। इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं सड़कों पर उतरकर काम किया. चिकित्सा सहायता कोष से दो साल में 350 करोड़ रु. महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवर बढ़ाकर 5 लाख किया गया। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि लड़का भाऊ योजना से एक साल में 10 लाख युवाओं को फायदा होगा. राज्य में लड़कियों के लिए निःशुल्क उच्च शिक्षा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्योश्री योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू। किसानों के 7.5 एचपी पंप का बिजली बिल माफ। एस। टी में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत की छूट और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा लागू की गई। उन्होंने कहा कि सरकार हर परिवार के लिए एक योजना लेकर आई है. सरकार अपना घर भरने के लिए नहीं बल्कि जनता का कल्याण करने के लिए है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं बल्कि एक आम आदमी के तौर पर काम करता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने दो साल में इतना कुछ किया है कि मतदाताओं को सोचना चाहिए कि अगर हमें पांच साल मिलेंगे तो हम कितना कुछ कर पाएंगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं एक बार जो बात कह देता हूं, उसे पूरा करने के लिए मैं खुद की भी नहीं सुनता.
मंगेश कुडालकर बोलते कम हैं और काम ज्यादा करते हैं. यह कहते हुए कि मंगेश कुडालकर और मुरजी पटेल को हराना केवल मुश्किल है बल्कि असंभव है, शिंदे ने मतदाताओं से ग्रैंड अलायंस उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।