महाराष्ट्र के नागपुर में दंगे का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब मुंबई में बड़ा बवाल हो गया है. यहां समुदाय विशेष के लोगों ने गुड़ी पड़वा के जुलूस में जा रहे दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी है. घटना रविवार की दोपहर मुंबई में मलाड के पठानवाड़ी का है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया है.

उधर, मामला गहराते देख कुरार थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस वायरल वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों की पहचान करने और उनकी तलाश में दबिश देने में जुटी है. बता दें कि मलाड इलाके में रविवार को नवरात्रि के पहले दिन गुडी पड़वा के अवसर पर शोभा यात्रा निकल रही थी.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

इस शोभा यात्रा में शामिल बजरंग दल के दो सदस्य किसी कारणवश पीछे छूट गए और भगवा ध्वज लेकर ऑटो में सवार होकर जा रहे थे. जैसे ही ऑटो पठानवाड़ी पहुंचा, वहां मौजूद लोगों ने ऑटो रोक लिया और झगड़े शुरू कर दिए. इतने में मुहल्ले से काफी लोग मौके पर पहुंच गए और भगवा ध्वज लेकर जा रहे दोनों युवकों के साथ जमकर मारपीट की. आरोपियों ने खुद ही इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.

हिंदू संगठनों ने काटा बवाल

देखते ही देखते यह वीडियो वायरल होने लगा. इसे देखकर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि भगवा ध्वज लिए दो लड़के भीड़ से घिरे हैं और लोग उनकी पिटाई कर रहे हैं. इसे देखकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुरार थाने पहुंच कर हंगामा काटा है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो दिन का समय मांगा है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान कराई जा रही है.