महू : कवि सम्मेलन शताब्दी वर्ष निमित्त मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जन्मस्थली महू के चौपाल सागर में काव्य उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर चौपाल सागर के मॉल इंचार्ज इंदरसिंह पटेल, मातृभाषा के संस्थापक डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' व स्टोर इंचार्ज अनीशधर द्विवेदी बतौर अतिथि मौजूद रहे।

दीप प्रज्ज्वलन व अतिथि स्वागत उपरांत स्वागत उद्बोधन डॉ. अर्पण जैन ने दिया। तत्पश्चात कवि अनिरुद्ध कुशवाह, कवयित्री संध्या मिश्रा, कवि यश कौशल, कवयित्री मीनाक्षी यादव और संयोजक कवि सुखप्रीत सिंह सुखी ने काव्य पाठ किया। अंत में संचालक और ओजस्वी कवि अवनीश पाठक सूर्य ने ओजस्वी कविताओं से समा बाँध दिया।

आयोजन में वेटनेरी कॉलेज से सागर कुंतल और विशाल शर्मा, पारस बिरला आदि भी मौजूद रहें।