हाथरस ।   गाय  चुराकर ले जा रहे दो  चोरों को पब्लिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया व दोनों चोरों की जमकर की धुनाई कर ड़ाली। हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र में लाल डिग्गी के समीप सड़क किनारें बंधी तीन गायों को बाइक सवार दो युवकों को मारपीट कर लेजाते हुए देखा तो वहंा मौजूद लोगों को उन पर शक हुआ, कि वो गाय के मालिक नहीं लगत न सरकारी कर्मचारी ही है। जब उनसे लोगों ने पूछ ताछ की तो वह किसी तरह का सही जबाब नहीं दे सके। कुछ ही देर में वहंा भीड़ एकत्र हो गयी और गाय का मालिक भी मौके पर आ गया और अपनी गाय को वहंा बंधा न देख हैरान हो कर भीड़ वाली जगह पर पहुंचा तो उसने अपनी गाय को पहचान लिया। गाय मालिक ने बताया कि रोज की तरह ही में अपनी गायों को यंहा बांध कर गया था, पर ये लोग उसे कब खोल लाये उसे पता नही चला। वंहा मौजूद लोगों ने बताया कि ये दोनों गायों को जबरन मारपीट कर ले जा रहे थे, इन पर शक हुआ तो इन्हे पकड़ लिया। जब पूछा गया कि वह गायों को लेकर कहां जा रहे हैं तो वह सकबका गए और मोके भागने की कोशिश करने लगे तो स्थानीय निवासियों ने उन्हें दबोच कर उनकी पिटाई शुरू कर दी स्थानीय निवासियों ने पुलिस को भी सूचना दी मगर काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो लोगों ने गए चोरों को आगे से ऐसी गलती न करने की हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया है कि वह दोनों गाए चोर किन्दोली गांव के रहने वाले है जो अपनी यूपी 86एएफ0254 मोटरसाइकिल पर रेकी कर गायों को चुरा कर ले जा रहे थे।