पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर देने वाला शख्स हिरासत में
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक शख्स ने बम रखे जाने की खबर दी जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया है। पटना डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि यात्रा कर रहे एक शख्स ने खुद बताया कि बैग में बम रखकर ले जा रहा है।
इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसके बैग में बम है। इसके बाद बम दस्ते और पुलिस कर्मीयों मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। बम स्क्वाड ने बैग की तलाशी ली लेकिन बम नहीं मिला। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। एहतियातन के तौर पर सभी यात्रियों को विमान से उतार कर अब सभी यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है। पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की ये फ्लाइट रात 8.45 बजे उड़ान भरने वाली थी। जानकारी है कि अपने माता पिता के साथ जा रहे गुरप्रीत नाम के एक युवक ने पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार होने के बाद खुद ही कहा कि उसके बैग में बम है। बम स्क्वाड ने उसके बैग की तलाशी ली लेकिन उसमें बम नहीं मिला।
न्यूज़ सोर्स : https://twitter.com/ANI/status/1550178963666128896/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1550178963666128896%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Findia%2Fnational%2Findigo-flight-bomb-news-plane-going-from-