"आहद ने किया आहत"

गुरुवार 14 सितम्बर के दिन जोगेश्वरी पश्चिम अम्बोली पुलिस स्टेशन के बाहर सैकड़ो की संख्या मे सकल हिन्दु समाज का बैनर लेकर विश्वहिंदू परिषद, बजरंगदल एवं क्षेत्र के हिन्दु युवाओं ने घेराव कर स्थानीय भूमाफिया आहद खान पर FIR दर्ज करने की मांग की । 

मिली जानकारी के अनुसार जोगेश्वरी पश्चिम में म्हाडा का एक भूखंड है जिसे आहद खान ने सरकार से लीज पर लिया है, ज्ञात रहे कि उसी भूखंड पर एक दुर्गा माता का मंदिर पहले से विद्यमान है और अनेक लोगों की आस्था उससे जुड़ी हुई है ।  आहद खान वहां से मंदिर हटाना चाहता था। जिसे लेकर कुछ दिनों पूर्व हिन्दु समाज ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी जिसके बाद अचानक 14 सितम्बर की सुबह षड्यंत्र पूर्वक वहा से दुर्गा जी की मूर्ति गायब करवा दी गई और शिव जी की फोटो पर कलर पोतकर साक्ष्य मिटाने का प्रयत्न किया गया जिससे फिर हिन्दु जनमानस आहत हुआ जिसके कारण फिर सकल हिन्दु समाज ने अम्बोली पुलिस स्टेशन का घेराव किया। 

यह वही भूखंड है जो इससे पहले भी सुर्खियों में रहा है। सांसद राजीव शुक्ला, जिनकी बीएजी फिल्म्स एजुकेशन सोसाइटी ने 2008 में अंधेरी के कंट्री क्लब के पास सैकड़ो करोड़ की सरकारी जमीन कौड़ियों के दाम पर खरीदा था। जब वह प्रकरण उजागर हुआ तब आखिरकार उन्हे जमीन राज्य सरकार को वापस करनी पड़ी थी। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला भी कुछ उसी प्रकार का है, आहद खान को भी यह जमीन  किसी भ्रष्टाचार के तहत मिली है  इसकी भी  विस्तृत जांच होनी चाहिए। 

FIR की मांग को लेकर विहिप प्रांत सह मंत्री श्रीराज नायर जी को जोन 9 के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय जी ने आहद खान के विरुद्द प्राथमिकी करने करने का आश्वासन दिया तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ।