नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 362.5 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है। पकड़े गए ड्रग्स का नेटवर्क भारत ही नहीं दुनियाभर के अन्य देशों में फैला हुआ है। ड्रग्स दुबई से नवी मुंबई के न्हावाशेवा पोर्ट पर लाया गया था। ये खेप नवी मुंबई के पनवेल इलाके के अजिवली के नवकार लॉजिस्टिक्स के कंटेनर से बरामद हुई थी।

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने यह खुलासा किया है कि जो ड्रग्स की खेप बरामद हुई है वो एक इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के नेटवर्क के सप्लाई चेन का एक हिस्सा है। बताया जा रहा है कि इस पूरे रैकेट के नेटवर्क से ना सिर्फ देश के कई इलाकों में लोग जुड़े हैं बल्कि यह रैकेट दुनिया के कई देशों में भी फैला हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार मार्बल के नाम पर ड्रग्स लाने की टिप मिलते ही क्राइम ब्रांच हरकत में आ गई। पहले मार्बल्स को कंटेनर से नीचे उतारा गया। फिर कंटेनर के दरवाजे के फ्रेम पर बारीकी से देखने पर फ्रेम में ड्रग्स छुपाए जाने की शंका हुई। इसके बाद कटर मशीन की सहायता से कंटेनर के दरवाजे के फ्रेम को काटा गया।  इसके बाद ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की गई।

तस्वीर साभार : ANI