त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
Updated on 30 Jun, 2022 12:40 PM IST BY SANKALPPRABHAT.COM
- नींबू का उपयोग अक्सर हेयर मास्क और फेस पैक बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन इन दोनों चीजों को बनाते समय नींबू का उपयोग बेहद सावधानी के साथ करने की आवश्यकता होती है। नींबू अम्लीय होता है, जिससे त्वचा में जलन हो सकती है। इसका इस्तेमाल फेस पैक में करने से पहले नींबू को थोड़ा डाइल्युट करना जरूरी है। इसके अलावा आप इसे फेस पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें।
- नींबू की तरह ही बेकिंग सोडा भी त्वचा पर सीधा नहीं लगाना चाहिए। यह एसिडिक होता है। इससे त्वचा में जलन हो सकती है। इसका इस्तेमाल हमेशा पानी के साथ मिलाकर करें।
- लोग अक्सर पिम्पल होने पर उस जगह टूथपेस्ट लगा लेते हैं। इससे पिम्पल कुछ छोटा जरूर हो जाता है लेकिन इससे आपकी त्वचा में जलन और रैशेज की परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
- नमक और चीनी खुरदुरे होते हैं, जिन्हें त्वचा पर लगाने से चेहरा छिल सकता है। अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है तो इन्हें किसी पैक में भी मिलाकर लगाने से बचें।